Home / Politics

ठाकरे, पवार और गांधी पर जमकर बरसे अमित शाह, उद्धव को औरंगजेब का फैन बताया

भाजपा के महाराष्ट्र अधिवेशन में विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

मुंबई। बीजेपी के महाराष्ट्र अधिवेशन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर एक साथ हमला किया। एक तरफ जहां उन्होंने शरद पवार को राजनीतिक भ्रष्टाचार का सरगना करार दिया तो उद्धव ठाकरे को औरंगजेब का फैन बताया। वहीं, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी का घमंड भी चूर-चूर हो जाएगा।

उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा को औरंगजेब फैन क्लब सुनिश्चित नहीं कर सकती। उद्धव ठाकरे औरंगजेब फैन क्लब के नेता हैं। उद्धव ठाकरे पीएफआई समर्थकों के गोद में बैठे हैं, जाकिर नाईक को मैसेंजर ऑफ पीस कहने वालों के समर्थकों के गोद में बैठे हैं। उद्धव ठाकरे को शर्म आनी चाहिए।

अमित शाह ने शरद पवार पर हमला करते हुए कहा कि पवार साहब नए नए इल्यूजन खड़े कर रहे हैं। जब जब भाजपा सरकार महाराष्ट्र में आती है, मराठा को आरक्षण प्राप्त होता है. जब जब शऱद पवार की सरकार आती है मराठा आरक्षण समाप्त हो जाता है। शरद पवार भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े सरगना हैं। राजनीति में भ्रष्टाचार को संगठनात्मक रूप देने का काम किया है शरद पवार ने। ये भ्रम फैलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं। एक बार महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड का चुनाव हम जीत लेते हैं तो राहुल गांधी का घमंड चूर-चूर हो जाएग। अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि मैंने पहली बार ऐसा देखा है कि 30% मार्क्स का लक्ष्य तय करने वाला 25% मार्क्स लेकर अहंकार में गया। जीतने के बाद अहंकारी होने के कई उदाहरण हैं लेकिन हारने के बाद अहंकारी होने का उदाहरण राहुल गांधी दे रहे हैं। 2014,19,24 में होने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सीटों का योग भी भाजपा के 2024 की सीटों से कम है।

 

You can share this post!

यूपी के सीएम योगी को मिला बाबा रामदेव का साथ, बोले- रहमान को पहचान बताने में क्या दिक्कत

संसद में राहुल गांधी के बयान पर बवाल, पूरे परीक्षा सिस्टम ही फ्रॉड बताया

Leave Comments