Home / Politics

राहुल गांधी के बयान पर अमित शाह का पलटवार, बोले-देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहना उनकी आदत है

शाह ने कहा-कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आया

नई दिल्ली। अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए बयानों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। शाह ने राहुल गांधी पर देश को बांटने की साजिश करने वाली ताकतों का साथ देने का आरोप लगाया है। शाह ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के लिए देश विरोधी बयान देना एक आदत बन गई है। राहुल गांधी विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करते हैं। शाह ने आरक्षण को लेकर कहा कि जबतक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू नहीं सकता।

गृह मंत्री ने एक्स पर लिखा- चाहे जम्मू-कश्मीर में देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है। भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है। शाह ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कहने से कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने आ गया है। मन में पड़े विचार और सोच किसी किसी माध्यम से बाहर ही जाते हैं।  उल्लेखनीय है कि अमेरिका में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ बातचीत के दौरान आरक्षण पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा था कि जब भारत एक निष्पक्ष बन जाएगा तो हम आरक्षण को खत्म करने के बारे में सोचेंगे।

You can share this post!

अमेरिका में आरक्षण पर बयान देकर फंसे राहुल, देनी पड़ी सफाई, कहा-मैं इसके खिलाफ नहीं

राहुल की हर विदेश यात्रा पर क्यों मचता है बवाल, इस बार तो भारत विरोधी सांसद से भी कर ली मुलाकात-हरीश फतेहचंदानी

Leave Comments