Home / Politics

नागपुर हिंसा पर बोले एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी-जो हुआ ठीक नहीं हुआ, सबकुछ जानबूझकर कराया गया

ओवैसी ने कहा- सबसे ज्यादा उकसावे की बात सरकार की तरफ से आ रही है

नई दिल्ली। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नागपुर हिंसा के लिए महाराष्ट्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा था।  पुलिस में शिकायत की गई, तब भी कुछ नहीं हुआ। इससे साफ लगता है कि यह जानबूझकर कराया गया है। जो हुआ वह ठीक नहीं हुआ।

ओवैसी ने कहा कि मुख्यमंत्री भी नागपुर से आते हैं और केंद्रीय मंत्री भी नागपुर से आते हैं, जो हुआ ठीक नहीं हुआ। मैं घटना की निंदा करता हूं, लेकिन इसके पीछे कुछ लोगों का मकसद है। यह महाराष्ट्र सरकार का फेलियर है। ओवैसी ने कहा कि हमें पिछले कुछ हफ्तों में महाराष्ट्र के सीएम और मंत्रियों के बयानों को देखने की जरूरत है। सबसे ज्यादा उकसावे की बात सरकार की तरफ से रही है। उन्हें जिम्मेदारी भी महसूस नहीं होती। एक बादशाह की तस्वीरों को आग के हवाले कर दिया गया, लोगों ने शिकायत की, कोई कार्रवाई नहीं हुई। मैं इस हिंसा की निंदा करता हूं, लेकिन इस घटना को ठीक से देखा जाना चाहिए। सरकार की तरफ से आने वाले बयान भड़काऊ थे। यह बहुत गलत है। सरकार की जिम्मेदारी है, यह खुफिया तंत्र की विफलता है। यह सीएम के पैतृक स्थान पर हुआ और यह घटना एक केंद्रीय मंत्री के घर के पास भी हुई।

You can share this post!

वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, कई विपक्षी दलों के नेता भी पहुंचे

Leave Comments