Home / Politics

महाराष्ट्र में हार के बाद इंडिया गठबंधन में रार, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राहुल गांधी की क्षमता पर उठाए सवाल

बनर्जी ने कहा- अहंकार त्याग कर ममता बनर्जी को बनाया जाए इंडिया गठबंधन का नेता

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार के बाद इंडिया गठबंधन में रार शुरू हो चुका है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि हमें कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। आज अगर आप भाजपा के खिलाफ लड़ना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि इंडिया गठबंधन मजबूत हो और इसे मजबूत बनाने के लिए एक नेता की जरूरत है। अब नेता कौन हो सकता है?

बनर्जी ने कहा कि इंडिया गठबंधन तो है लेकिन अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं हो सका और इसमें कांग्रेस की ओर से बड़ी विफलता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अहंकार त्याग कर ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता मान लेना चाहिए। अगर भाजपा को सत्ता से हटना है तो सभी विरोधियों को अपना इगो त्यागना होगा। विकल्प के तौर पर चुनाव करना होगा और ममता बनर्जी को विरोधियों का चेहरा बनाना होगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजे पर से यह बात स्पष्ट हो गया है कि विरोधी दलों में नेतृत्व का अभाव है। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ही भाजपा को परास्त कर सकती है।

विरोधियों को 30 सीट भी नहीं मिलेगी

बनर्जी ने कहा कि बंगाल की जनता ने इस उप चुनाव में जिस तरह का मैंडेट तृणमूल की दिया है, उससे यह साफ है कि 2026 में विरोधियों को 30 सीट भी नहीं मिलेगी। इनके पास विपक्ष में बैठने लायक कोई नेता भी नहीं होगा। कल्याण बनर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी के अलावा बंगाल में कुछ नहीं है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई थी, जिसमें टीएमसी के नेता शामिल नहीं हुए थे।

You can share this post!

शरद पवार और उद्धव ठाकरे को नहीं थी ऐसी हार की उम्मीद, महाराष्ट्र में दांव पर लगी विपक्ष की राजनीति

 कई राज्यों ने कांग्रेस और राहुल  को नकारा;प्रधान 

Leave Comments