नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी के बाद विपक्ष की सियासत गर्म हो गई है। ममता ने गठबंधन के नेतृत्व निराशा व्यक्त करते हुए यह संकेत दिए थे कि वे भी इसका संचाललन कर सकती हैं। इसके बाद इंडिया के कई सहयोगी दलों ने ममता की बात का समर्थन किया है।
ममता ने कहा था कि मैंने इंडिया गठबंधन गठित किया, अब इसको मैनेज करने का काम मोर्चे का नेतृत्व करने वालों पर है। अगर वे शो नहीं चला सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं बस इतना ही कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है। जब ममता से पूछा गया कि उन्होंने स्वयं गठबंधन का कार्यभार क्यों नहीं संभाला, तो उन्होंने कहा कि यदि मुझे अवसर दिया गया तो मैं इसका सुचारू संचालन सुनिश्चित करूंगी। मैं पश्चिम बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं इसे यहीं से चला सकती हूं।
हालांकि इसके बाद टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने सफाई देते हुए इस बात से इनकार किया कि ममता बनर्जी ने व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं पूरी करने के लिए नेतृत्व मांगा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इंडिया गठबंधन की स्थापना की है और यह भाजपा के खिलाफ एक जरूरी मोर्चा है। ममता बनर्जी को दिल्ली में कुर्सी की कोई दिलचस्पी नहीं है। अगर इंडिया ब्लॉक उनसे नेतृत्व चाहता है, तो वे कोलकाता से ही ऐसा करेंगी।
ममता के बयान पर बोली कांग्रेस
कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहाकि उनकी अपनी राय और इरादा है। ममता इंडिया गठबंधन की सदस्य हैं, जो भी बातचीत होगी, यह स्वाभाविक है कि सभी लोग एक साथ बैठेंगे और फैसला करेंगे। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने भी इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताई है, लेकिन इस तरह के गठबंधन में नेतृत्व के फैसले एकतरफा नहीं लिए जाते। इसके लिए सभी सदस्यों के बीच सहमति और परामर्श की जरूरत होती है। कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि इंडिया गठबंधन कई दलों का गठबंधन है और नेतृत्व के फैसले सामूहिक रूप से लिए जाएंगे।
समाजवादी पार्टी ने खुलकर किया समर्थन
समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि वे एक वरिष्ठ नेता हैं, उनके पास बहुत अनुभव है। हमें उनके नेतृत्व पर भरोसा है। इंडिया ब्लॉक के नेताओं को मिलकर यह तय करना होगा कि क्या किया जाना चाहिए. अगर ऐसा कोई फैसला लिया जाता है, तो हम उसका समर्थन करेंगे। पश्चिम बंगाल में टीएमसी के वर्चस्व ने इंडिया गठबंधन में उसकी स्थिति मजबूत की है।
ममता गठबंधन की प्रमुख भागीदार: शिवसेना
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख के बयान पर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि हम ममता बनर्जी की इस राय को जानते हैं। हम सब यह भी चाहते हैं कि वह इंडिया
Leave Comments