नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर का ताज छीने जाने के बाद पं.धीरेंद्र शास्त्री और बाबा रामदेव पर भयंकर नाराज हैं। उन्होंने यहां तक कह डाला कि धीरेंद्र शास्त्री की जितनी उम्र है, उतनी तो उन्होंने तपस्या कर डाली है।
ममता इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में पहुंचीं थीं। इस दौरान उनसे इसी विवाद से जुड़ कुछ सवाल किए गए। ममता कुलकर्णी ने बाबा रामदेव के विरोध को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि अब मैं क्या बोलूं बाबा रामदेव को। उनको महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए। मैं उनको उनके ऊपर छोड़ती हूं।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री पर उन्होंने कहा कि वो नैपी... धीरेंद्र शास्त्री है। जितनी उनकी आयु है 25 साल, उतनी मैंने तपस्या की है और जिनको उन्होंने सिद्ध करके रखा है वो हनुमान जी हैं। इस 23 साल की तपस्या में 2 बार प्रत्यक्ष स्वरूप में उनके साथ मेरा रहना हुआ है। मैं धीरेंद्र शास्त्री से कहना चाहती हूं कि उनके गुरु रामभद्राचार्य के पास दिव्य दृष्टि है, उनको पूछिए कि मैं कौन हूं और चुपचाप बैठ जाएं।
ममता कुलकर्णी ने ये भी कहा कि वो महामंडलेश्वर नहीं बनना चाहती थीं लेकिन किन्नर अखाड़े की आचार्य रहीं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उन्हें इसके लिए मजबूर किया। ममता कुलकर्णी पर ये भी आरोप लगा कि महामंडलेश्वर बनने के लिए उन्होंने पैसे दिए। इस आरोप पर उन्होंने कहा कि मेरे पास तो कोई पैसा नहीं है। मेरे सभी खाते सीज हैं और 2 लाख रुपये उधार देकर गुरु भेंट दी है
Leave Comments