Home / मुद्दा

मैं सभी का टारगेट बन गई हूं ;कंगना रनौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि मुझे हर कोई टारगेट कर रहा है

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

मैं सभी का टारगेट बन गई हूं ;कंगना रनौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि मुझे हर कोई टारगेट कर रहा है.कंगना  ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, मैं आज हर किसी का पसंदीदा लक्ष्य बन गईं हूं. सोए हुए राष्ट्र को जगाने के लिए आपको ये चुकाना पड़ता है. ये नहीं जानते कि मैं किस बारे में बात कर रहीं हूं. इन्हें नहीं पता कि मैं क्यों चिंतित हूं, क्योंकि ये लोग शांति चाहते हैं. ये कोई पक्ष नहीं लेना चाहते.

उन्होंने  कहा, बॉर्डर पर सैनिक पाकिस्तानी और चीनियों को दुश्मन मान रहे हैं. वो आपकी रक्षा कर रहे हैं जबकि आपके मन में आतंकवादियों और राष्ट्रविरोधियों के प्रति प्रेम उमड़ रहा है.

 

 

 

You can share this post!

बंगाल में ममता सरकार का 'अपराजिता' बिल पास, रेप के आरोपियों को मौत की सजा का प्रावधान

विश्व खाद्य दिवस 16 अक्टूबर :खाने की बर्बादी के बीच दाने-दाने के लिए मोहताज होते लोग

Leave Comments