सबसे गर्म साल बनने की राह पर है साल 2024
संयुक्त राष्ट्र के विश्व मौसम विज्ञान संगठन डब्ल्यूएमओ ने कहा है कि साल 2024 दुनिया का सबसे गर्म साल होने की राह पर है
- Published On :
13-Nov-2024
(Updated On : 13-Nov-2024 09:07 am )
सबसे गर्म साल बनने की राह पर है साल 2024
.डब्ल्यूएमओ का कहना है कि जनवरी और सितंबर के बीच का वैश्विक औसत तापमान 19वीं सदी के अंत के तापमान से लगभग 1.54 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है.

साल 2015 में पेरिस में, लगभग 200 देशों ने जलवायु परिवर्तन के खराब प्रभाव को कम की उम्मीद में शपथ ली थी कि तापमान के बढ़ते स्तर को सीमित करने की कोशिश की जाएगी.
लेकिन यूएन का कहना है कि 1.5 डिग्री सेल्सियस का टारगेट अभी तक टूटा नहीं है क्योंकि यह लंबे समय के औसत को दर्शाता है.
Previous article
दाना की दहशत में ओडिशा और बंगाल, स्कूल-कॉलेज बंद, फ्लाइट्स और ट्रेनें निरस्त, आज रात पहुंचने की है संभावना
Next article
पहाड़ से लेकर मैदानों तक वायु गुणवत्ता बेहद गंभीर
Leave Comments