Home / Mausum

मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना, मौमस विभाग ने रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट किया जारी

भोपाल, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ सहित 22 जिलों में एलो अलर्ट

भोपाल। मौसम विभाग ने शनिवार को मध्य प्रदेश के 47 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने रेड अलर्ट समेत ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। आज सभी जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। भोपाल, सीहोर और हरदा जिले में लगातार तेज बरसात के कारण 3 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ियों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। रायसेन, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा और मंडला जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इन 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश के 18 जिलों में आज अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, सीधी, रीवा, मऊगंज, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह और पांढुर्णा शामिल हैं।

इंदौर सहित 22 जिलों में यलो अलर्ट

इसके अलावा राज्य के 22 जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में यलो अलर्ट जारी किया है।

तीन जिलों में स्कूल-आंगनबाड़ी बंद

मध्य प्रदेश में लगातार जारी बारिश के कारण भोपाल, हरदा और सीहोर में शनिवार को स्कूल-आंगनबाड़ी में छुट्टी घोषित की गई है। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने की बात कही है।

 

  • Tags
  • #

You can share this post!

देश के कई राज्यों में अगले पांच दिन बारिश की संभावना, मध्य प्रदेश में भी बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में तेज बारिश की दी चेतावनी, 20 से अधिक जिले होंगे तरबतर, कल से राहत की उम्मीद

Leave Comments