Home / Mausum

मुंबई ;भारी बारिश से बिगड़े हालात , कई इलाके जलमग्न , स्कूल-कॉलेज बंद

भारी बारिश से मुंबई का हाल बे हाल हैं मुंबई और आसपास के इलाकों में बुधवार को भारी बारिश हुई है. इससे निचले इलाकों में पानी भर गया

मुंबई ;भारी बारिश से बिगड़े हालात , कई इलाके जलमग्न , स्कूल-कॉलेज बंद

 

भारी बारिश से मुंबई का हाल बे हाल हैं  मुंबई और आसपास के इलाकों  में बुधवार को भारी बारिश हुई है. इससे निचले इलाकों  में पानी भर गया. कई उपनगरीय इलाके  डूब गए भारत मौसम  विभाग ने मुंबई और उसके आस-पास के जिलों ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

Mumbai rains Schools and colleges closed today due to heavy rains  45-year-old woman dies after falling into an open drain orange alert issued  | Mumbai rains: भारी बारिश के कारण आज स्कूल-कॉलेज

भारी बारिश के कारण बृहन्मुंबई नगर निगम ने गुरुवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई  है.

भारी बारिश से लोकल ट्रेनें रुक गईं और मुंबई आने वाली कम से कम 14 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है.

मुंबई पुलिस ने शहर लोगों से कहा है कि वो जितना संभव हो घर में  रहें.

Mumbai Rains: भारी बारिश के कारण मुंबई के स्कूल-कॉलेजों में 9 जुलाई को  छुट्टी का ऐलान | Moneycontrol Hindi

लगातार हो रही बारिश के कारण 25 सितंबर को रात साढ़े नौ बजे बजे ठाणे में मुंब्रा के पास लैंडस्लाइड हुआ. इससे इलाके  में तीन घंटे से ज्यादा  समय  तक ट्रैफिक जाम रहा.

भारी बारिश से महाराष्ट्र, गुजरात और MP का बुरा हाल, कई शहर डूबे, स्कूल-कॉलेज  हुए बंद - heavy rain in Maharashtra Gujarat and Madhya Pradesh many cities  submerged schools colleges closed ntc -

मौसम विभाग के मुताबिक  मुंबई और आसपास के इलाके में 27 सितंबर तक क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं.

 

You can share this post!

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले आपस में भिड़ रहे सभी दल, महाविकास अघाड़ी की तरह महायुति में भी घमासान

शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत को 15 दिन की जेल, मानहानि के केस में कोर्ट ने सुनाई सजा, 25 हजार का जुर्माना लगाया

Leave Comments