भारी बारिश से मुंबई का हाल बे हाल हैं मुंबई और आसपास के इलाकों में बुधवार को भारी बारिश हुई है. इससे निचले इलाकों में पानी भर गया. कई उपनगरीय इलाके डूब गए भारत मौसम विभाग ने मुंबई और उसके आस-पास के जिलों ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश के कारण बृहन्मुंबई नगर निगम ने गुरुवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है.
भारी बारिश से लोकल ट्रेनें रुक गईं और मुंबई आने वाली कम से कम 14 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है.
मुंबई पुलिस ने शहर लोगों से कहा है कि वो जितना संभव हो घर में रहें.
लगातार हो रही बारिश के कारण 25 सितंबर को रात साढ़े नौ बजे बजे ठाणे में मुंब्रा के पास लैंडस्लाइड हुआ. इससे इलाके में तीन घंटे से ज्यादा समय तक ट्रैफिक जाम रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई और आसपास के इलाके में 27 सितंबर तक क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं.
Leave Comments