Home / Mausum

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में तेज बारिश की दी चेतावनी, 20 से अधिक जिले होंगे तरबतर, कल से राहत की उम्मीद

देश के अलग-अलग स्थानों पर बन रही विभिन्न मौसम प्रणालियों का असर

इंदौर। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में शनिवार को 20 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ लाइन की वजह से आज तेज बारिश हो सकती है। साथ ही यह भी कहा गया है कि  11 अगस्त से बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी। इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, मऊगंज और सतना में तेज बारिश की संभावना है। इन दिनों प्रदेश में वर्तमान में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक मानसून ट्रफ लाइन एक्टिव है। मानसून ट्रफ एमपी के कई जिलों से होकर गुजर रही है। इस वजह से शनिवार को उत्तरी और पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अनुमान है। देश के अलग-अलग स्थानों पर बन रही विभिन्न मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में बारिश हो रही है।

You can share this post!

मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना, मौमस विभाग ने रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट किया जारी

इंदौर सहित मध्य प्रदेश के 12 जिलों में आज तेज बारिश की चेतावनी, गई डैम में भरा पानी…

Leave Comments