नई दिल्ली। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र के विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज और बिजली के साथ मानसून का बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अगले पांच दिनों के दौरान अच्छी वर्षा होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।
इधर, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को 'येलो अलर्ट' जारी किया और प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया।
Leave Comments