विधानसभा चुनाव में नहीं होने देंगे वोट जिहाद', नितेश राणे
महाराष्ट्र में भाजपा विधायक नितेश राणे ने कहा है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि विधानसभा चुनाव में वोट जिहाद न होने पाए
- Published On :
16-Nov-2024
(Updated On : 16-Nov-2024 10:12 am )
विधानसभा चुनाव में नहीं होने देंगे वोट जिहाद', नितेश राणे
महाराष्ट्र में भाजपा विधायक नितेश राणे ने कहा है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि विधानसभा चुनाव में वोट जिहाद न होने पाए। भाजपा विधायक और सिंधुदुर्ग जिले की कांकावली सीट से पार्टी के उम्मीदवार नितेश राणे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट जिहाद हुआ था। उन्होंने कहा कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि विधानसभा चुनाव में ऐसा न होने पाए।
राणे ने कहा कि एक तरफ जिहादी मानसिकता वाले लोग, रोहिंग्या और बांग्लादेशी संविधान का पालन करने का दावा करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ वे शरिया कानून के हिसाब से सारे काम करते हैं। अगर आप हिंदू-मुस्लिम के बीच शांति को बढ़ावा देना चाहते हैं। अगर आपको लगता है कि हिंदुओं और मुसलमानों के लिए कानून समान होना चाहिए तो फिर आप लव जिहाद, वोट जिहाद और लैंड जिहाद क्यों कर रहे हैं? आप एक भारतीय की तरह क्यों नहीं लड़ सकते या वोट कर सकते? क्यों आपको अपने समुदाय को यह बोलने की जरूरत है कि वे मोदी सरकार के खिलाफ वोट करें?' नितेश राणे ने सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ आप सरकार के खिलाफ वोट करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ आप सारी केंद्रीय योजनाओं का फायदा भी लेते हैं।
नफरती भाषण के मामलों में अपने खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर नितेश राणे ने कहा कि उन्हें इसका कोई डर नहीं है। एक इंटरव्यू में भाजपा विधायक ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और सिर्फ अपने धर्म और समुदाय का पक्ष लिया है।
Previous article
एनसीपी नेता शरद पवार ने पीएम के भाषणों की आलोचना करते हुए कहा-समाज को बांट रहे हैं मोदी
Next article
अदाणी के घर पर हुई बैठक के बारे में शरद पवार ने किया खुलासा
Leave Comments