एक शख़्स के राज के दिन ख़त्म;शरद पवार
एनसीपी ( शरद चंद्र ) के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि देश में ‘एक व्यक्ति के शासन’ के दिन ख़त्म हो गए हैं
- Published On :
13-Jun-2024
(Updated On : 15-Jun-2024 03:28 pm )
एक शख़्स के राज के दिन ख़त्म;शरद पवार
एनसीपी ( शरद चंद्र ) के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि देश में ‘एक व्यक्ति के शासन’ के दिन ख़त्म हो गए हैं.उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा ‘एक व्यक्ति का राज’ का ज़माना लद चुका है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर केंद्र में सरकार नहीं बना सकती थी. दूसरे दलों की सहायता के बगैर उसका केंद्र की सत्ता पर काबिज होना मुश्किल था.महाराष्ट्र में बारामती के तीन दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने कहा,मोदी की गारंटी अब ख़त्म हो चुकी है. ये परिवर्तन वोटरों की ताक़त से हुआ है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने ये साबित कर दिया है कि विधानसभा में ऐसा ही नतीजा आएगा.

पवार ने कहा,विधानसभा चुनावों में लोकसभा चुनाव जैसा ही नतीजा आने के बाद मैं राज्य की बागडोर जनता के हाथों सौंप दूंगा क्योंकि इस ताकत का इस्तेमाल उनकी समस्याओं के हल के लिए होगा. इसके लिए मैं आप लोगों (जनता) के सहयोग की जरूरत होगी.
Previous article
महाराष्ट्र में बीजेपी का ख़राब प्रदर्शन;देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफ़े की पेशकश
Next article
संघ के मुखपत्र में अजित पवार को एनडीए में शामिल करने पर सवाल
Leave Comments