Home / महाराष्ट्र

एक शख़्स के राज के दिन ख़त्म;शरद पवार

एनसीपी ( शरद चंद्र ) के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि देश में ‘एक व्यक्ति के शासन’ के दिन ख़त्म हो गए हैं

एक शख़्स के राज के दिन ख़त्म;शरद पवार

एनसीपी ( शरद चंद्र ) के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि देश में ‘एक व्यक्ति के शासन’ के दिन ख़त्म हो गए हैं.उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा ‘एक व्यक्ति का राज’ का ज़माना लद चुका है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर केंद्र में सरकार नहीं बना सकती थी. दूसरे दलों की सहायता के बगैर उसका केंद्र की सत्ता पर काबिज होना मुश्किल था.महाराष्ट्र में बारामती के तीन दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने कहा,मोदी की गारंटी अब ख़त्म हो चुकी है. ये परिवर्तन वोटरों की ताक़त से हुआ है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने ये साबित कर दिया है कि विधानसभा में ऐसा ही नतीजा आएगा.

Lok Sabha Elections 2024 sharad-pawar real NCP | शरद पवार बोले- लोग जानते  हैं NCP किसने बनाई: भाजपा ने ED-CBI का इस्तेमाल करके पार्टी तोड़ी, मोदी का  करिश्मा पहले जैसा ...

पवार ने कहा,विधानसभा चुनावों में लोकसभा चुनाव जैसा ही नतीजा आने के बाद मैं राज्य की बागडोर जनता के हाथों सौंप दूंगा क्योंकि इस ताकत का इस्तेमाल उनकी समस्याओं के हल के लिए होगा. इसके लिए मैं आप लोगों (जनता) के सहयोग की जरूरत होगी.

You can share this post!

महाराष्ट्र में बीजेपी का ख़राब प्रदर्शन;देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफ़े की पेशकश

संघ के मुखपत्र में  अजित पवार को एनडीए में शामिल करने पर सवाल

Leave Comments