Home / महाराष्ट्र

औरंगजेब की कब्र हटाने के विवाद पर बोलीं सुप्रिया सुले-इस मामले में नेता नहीं दें दखल, यह राजनीतिक विषय नहीं

सुप्रिया सुले ने कहा-सरकार का फोकस राज्य के विकास पर होना चाहिए

मुंबई। महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद चल रहा है। बारामती से एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि यह राजनीति का विषय नहीं है। इसलिए इसमें हमारे जैसे किसी नेता को दखल नहीं देना चाहिए। यह इतिहास का विषय है इसलिए इस पर इतिहासकारों को राय देनी चाहिए।

सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं महाराष्ट्र सरकार से अपील करती हूं कि वह इसमें पड़ें हो और विशेषज्ञों को इस पर फैसला लेने दें। सरकार सेवा के लिए होती है। उन्हें भ्रष्टाचार पर फोकस करना चाहिए। खाऊंगा, खाने दूंगा उनकी लाइन है, राज्य में भ्रष्टाचार का क्या हुआ? हर चैनल बेरोजगारी के बारे में दिखा रहे हैं। भारी संख्या में क्वालिफाइड युवाओं के पास नौकरी नहीं है। महंगाई, बेरोजगारी, महाराष्ट्र का विकास और भ्रष्टाचार ये सभी मुद्दे पूरी तहर से पीछे हो चुके हैं। सरकार का फोकस राज्य के विकास पर होना चाहिए।

विहिप और बजरंग दल की चेतावनी

उल्लेखनीय है कि  विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि अगर औरंगजेब की कब्र को सरकार ने नहीं हटाया तो हम कारसेवा कर उसको हटा देंगे। हिंदू संगठनों की चेतावनी के बाद मुगल शासक के कब्र और उसके नजदीकी क्षेत्रों में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है।

You can share this post!

शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत का महाराष्ट्र सरकार पर हमला, कहा-भाजपा का शासन औरंगजेब से भी बदतर

Leave Comments