मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच शरद पवार का एक बयान चर्चा में है। उन्होंने कहा है कि वे चाहे 90 साल के हो जाएं, वे तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक महाराष्ट्र को सही रास्ते पर नहीं ले जाते। शरद पवार ने यह बात उनकी उम्र को लेकर कसे जा रहे तंज के जवाब में कही है।
उल्लेखनीय है कि शरद पवार सोमवार को सतारा जिले के फलटन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। पवार ने कहा कि मैंने 14 बार चुनाव लड़ा है। सात बार दिल्ली का और सात बार महाराष्ट्र का। आपने मुझे नहीं रोका। आपने जैसा कहा, मैं वैसा ही काम करता रहा। अब चाहे मैं 84 साल का हो जाऊं या 90 साल का यह बूढ़ा आदमी आराम नहीं करेगा। बताया जाता है कि कार्यक्रम में कुछ युवाओं ने उनके सामने एक बोर्ड का प्रदर्शन किया था, जिसमें उनकी उम्र को लेकर तंज कसा गया था। इसमें लिखा था- 84 साल पुराना। माना जा रहा है कि पवार ने इसके जवाब में उक्त बात कही। पवार ने कहा कि जब तक राज्य सही रास्ते पर नहीं आ जाता, वे चैन से नहीं बैठेंगे। एक तरह से सत्ताधारी दलों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि मेरी उम्र के बारे में चिंता मत करो। इस कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व नेता संजीवराजे निंबालकर ने अपने समर्थकों के साथ पवार की पार्टी में वापसी की। निंबालकर का स्वागत करते हुए पवार ने कहा, मुझे पता था कि आप हमें याद करेंगे और आज आप वापस आ गए हैं।
Leave Comments