मुंबई। एनसीपी नेता शरद पवार द्वारा संन्यास की बात कहे जाने पर संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधा है राउत ने कहा कि मोदी और शाह के जमाने में राजनीति का स्तर इतना गिर चुका है कि शरद पवार को राजनीति रास नहीं आती। शायद उनको लगता है कि रुकना चाहिए, लेकिन अब हम उन्हें रुकने नहीं देंगे।
संजय राउत ने कहा कि शरद पवार ने पहले भी कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, लेकिन हमारे जैसे जो लोग हैं, उनके साथी हैं। हम आग्रह करते आए हैं कि आप इस तरीके से रिटायर नहीं हो सकते। इस देश में उनकी तरह 60 साल का राजनीतिक अनुभव किसी के पास नहीं है। राजनीति हो, गठबंधन की राजनीति हो, चाहे कृषि क्षेत्र हो, एजुकेशन का फील्ड हो सभी क्षेत्रों में शरद पावर का एक बहुत बड़ा योगदान है। अब मोदी-शाह के जमाने की राजनीति उन्हें रास नहीं आ रही है।
शिवाजी महाराज के विरोधी हैं फडणवीस
संजय राउत ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि फडणवीस हमेशा छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में अनाप-शनाप बोलते रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बनाऊंगा, उससे देवेंद्र फडणवीस बहुत दुखी हुए हैं। अगर अयोध्या में राम मंदिर बन सकता है, तो महाराष्ट्र में हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर क्यों नहीं बनेगा?
Leave Comments