Home / महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में बवाल, बाबरी मस्जिद पर एक पोस्ट से नाराज सपा ने छोड़ा गठबंधन का साथ

सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने शिवसेना ठाकरे गुट के खिलाफ खोला मोर्चा

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में आज से विशेष सत्र शुरू हुआ, लेकिन इसके पहले ही दिन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में फूट पड़ गई। उद्धव ठाकरे के एक करीबी नेता बाबरी मस्जिद ढहाए जाने पर एक अखबार में प्रकाशित विज्ञापन की तारीफ कर दी। इससे नाराज समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को एमवीए गठबंधन से बाहर निकलने की घोषणा कर दी। महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के दो विधायक है।

सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने कहा कि शिवसेना ठाकरे गुट द्वारा बाबरी मस्जिद को ढहाये जाने के लिए लोगों को बधाई देते हुए एक अखबार में विज्ञापन दिया गया था। उनके (उद्धव ठाकरे के) सहयोगी ने भी मस्जिद को ढहाये जाने की सराहना करते हुएएक्सपर पोस्ट किया है। शिवसेना ठाकरे गुट के विधान पार्षद मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की घटना पर पोस्ट किया था, जिसके जवाब में सपा ने यह कदम उठाया। नार्वेकर ने मस्जिद ढहाये जाने की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ ही शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का कथन लिखा कि मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने यह किया।  पोस्ट में नार्वेकर ने उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और खुद की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।  आजमी ने कहा कि अगर एमवीए में कोई भी ऐसी भाषा बोलता है, तो भाजपा और उनके बीच क्या अंतर है? हमें उनके साथ क्यों रहना चाहिए?

You can share this post!

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: हिंदुत्व और ध्रुवीकरण को महायुति की जीत की वजह बताया

महाराष्ट्र: सपा ने महा विकास अघाड़ी से तोड़ा नाता!

Leave Comments