Home / महाराष्ट्र

महायुति में दरार: शिंदे-शाह की गुप्त बैठक में मुख्यमंत्री पद को लेकर तीखी टकराव

महाराष्ट्र में महायुति की खबरे फिर से गरम हो गई हैं।

महायुति में दरार: शिंदे-शाह की गुप्त बैठक में मुख्यमंत्री पद को लेकर तीखी टकराव

महाराष्ट्र में महायुति की खबरे फिर से गरम हो गई हैं। शिवसेना उद्धव के मुख पत्र 'सामना' में प्रकाशित एक कॉलम में दावा किया गया है कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाए जाने से खुश नहीं हैं। इस बात पर 22 फरवरी को पुणे के कोरेगांव पार्क स्थित वेस्टइन होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक गुप्त बैठक रखी गई।

बैठक में शिंदे ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपना दावा पेश किया, जिसे अमित शाह ने ठुकराते हुए शिंदे से अपनी पार्टी का भाजपा में विलय करने और पार्टी को बीजेपी के हवाले करने का आग्रह किया। कॉलम में लिखा गया है कि महाराष्ट्र में मराठी अस्मिता की बेइज्जती से नाराज मराठा की फौज खड़ी हो गई है, जिससे छत्रपति शिवाजी और संभाजी के समय के विश्वासघात की याद ताज़ा हो गई है।

बैठक के दौरान, शिंदे ने सुबह चार बजे तक अमित शाह का इंतजार किया और कहा, "मेरे और मेरे लोगों पर पाबंदी लगाई जा रही है, मेरे फैसले पलटे जा रहे हैं। आपने दावा किया था कि मैं ही सीएम रहूंगा।" अमित शाह ने जवाब दिया कि विधायक संख्या अधिक है और चुनाव मोदीजी के चेहरे पर लड़ा गया था। अंततः शाह ने स्पष्ट किया कि सीएम पद पहले से ही बीजेपी के हवाले है।

इस गुप्त बैठक के बाद शिंदे मायूस होकर होटल से निकल गए, जिससे महाराष्ट्र में सियासी हलचल और महायुति में दरार की आशंका बढ़ गई हैं।

You can share this post!

पुणे की बस में रेप का आरोपी गुरुवार देर रात गिरफ्तार, अपने गांव में गन्ने के खेत में छुपा बैठा था

Leave Comments