Home / महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में बागी कहीं बिगाड़ न दें खेल, सभी दल जुटे मनाने में, कई सीटों पर पड़ सकता है असर

सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल भाजपा में सबसे ज्यादा बागी

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सभी दल बागियों से परेशान हैं। महायुति में करीब 36 बागी बताए जा रहे हैं, वहीं महाविकास अघाड़ी 14 से अधिक बागियों से संघर्ष करती नजर आ रही है। सभी दल बागियों को अपने पक्ष में बिठाने की कोशिश में लगे हैं। अगर बागी नहीं माने तो कई सीटों पर गठबंधन का गणित बिगड़ सकता है। खास बात यह है कि बागियों ने गठबंधन के सीट बंटवारे का पूरा खेल खराब कर दिया है। भाजपा का बागी शिंदे की शिवसेना के खिलाफ तो शिवसेना का बागी एनसीपी और भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बागियों से सबसे ज्यादा परेशान भाजपा है। करीब 19 नेता टिकट ना मिलने से नाराज होकर निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं। यही हाल सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना का है। शिंदे की पार्टी के भी 16 बागी मैदान में है। सबसे अच्छी स्थिति में अजित पवार हैं। बताया जाता है कि उनकी पार्टी का सिर्फ एक ही बागी है।  इधर, महाविकास अघाड़ी भी कम परेशान नहीं है। इसमें सबसे ज्यादा 10 बागी कांग्रेस के बताए जा रहे हैं।  एमवीए में सबसे ज्यादा 10 बागी कांग्रेस से हैं और बाकी उद्धव ठाकरे की शिवसेना से हैं।

बताया जा रहा है कि शिंदे की पार्टी के 9 बागी उन निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे हैं जहां भाजपा ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। इनमें नवी मुंबई में ऐरोली, मुंबई में अंधेरी ईस्ट, जलगांव में पचोरा और ठाणे जिले में बेलापुर जैसी सीट शामिल है। शिवसेना की दी सीटों रायगढ़ की अलीबाग और कर्जत सीट पर भाजपा के बागी हैं। बुलढाणा, जालना और मुंबई उपनगर की बोरीवली सीट पर भी बागी हैं। भाजपा के सबसे ज्यादा बागी एनसीपी अजित पवार के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह शिवसेना शिंदे गुट के बागी अजित पवार की पार्टी के 7 उम्मीदवारों के खिलाफ मैदान में हैं। एनसीपी के एमात्र बागी ने नासिक के नंदगांव से शिवसेना उम्मीदवार के खिलाफ नामांकन दाखिल किया है।

एमवीए में भी नहीं सुलझ रहा मामला

एमवीए की हालत भी काफी खराब है। कांग्रेस के चार-चार बागी तीन सीटों पर उम्मीदवारी कर रहे हैं। थाणे की कोपरी पचपखड़ी, मुंबई की बायकुला और नागपुर की रामटेक सीट पर कांग्रेस के बागी खलल डाल रहे हैं। उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बागी मुंबई के मानखुर्द शिवाजीनगर,मुंबई की बर्सोवा और बुढलाना जिले की मेहकर सीट से मैदान में है। कुछ सीटों पर शरद पवार की एनसीपी के बागियों ने पर्चे दाखिल कर दिए हैं।

You can share this post!

शाइना पर संजय राउत भी बोल गए वही बात, कहा-वह एक 'आयातित माल' हैं, यह कहने में महिलाओं का अपमान कैसे

बालासाहब ठाकरे होते तो मुंह तोड़ देते;एकनाथ शिंदे 

Leave Comments