Home / महाराष्ट्र

अजित के साथ कोई राजनीतिक गठजोड़ नहीं ;सुप्रिया

एनसीपी एसपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने अपने चचेरे भाई अजित पवार के साथ राजनीतिक गठजोड़ की संभावनाओं से साफ इनकार कर दिया है

अजित के साथ कोई राजनीतिक गठजोड़ नहीं ;सुप्रिया

 

एनसीपी एसपी की कार्यकारी अध्यक्ष और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अपने चचेरे भाई अजित पवार के साथ राजनीतिक गठजोड़ की संभावनाओं से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब राजनीतिक मेल-मिलाप संभव नहीं है। सुले ने इसकी वजह विचारधारा की लड़ाई को बताया और कहा कि अजित पवार और उनकी पार्टी भाजपा की सहयोगी, ऐसे में अब दोनों के वैचारिक रस्साकशी रहेगी। 

 

सुप्रिया सुले ने आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर होने की बात कही और कहा कि वे दावेदारों में शामिल नहीं हैं।सुप्रिया सुले 

ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं और एनसीपी (एसपी) ने स्पष्ट कर दिया है कि हम सीएम पद की दौड़ में नहीं हैं। हम इसे लेकर साफ हैं कि हम अपने सहयोगियों के साथ चलेंगे। सुले ने कहा बारामती सीट पर अजित पवार और उनके भतीजे युगेंद्र पवार के बीच की लड़ाई को सिर्फ वैचारिक लड़ाई बताया। 

You can share this post!

अजित पवार को पसंद नहीं आया योगी का बंटेंगे तो कटेंगे का नारा, कहा-महाराष्ट्र के लोगों को यह पसंद नहीं

शहरी नक्सलियों का समर्थन लेने की कोशिश कर रहे राहुल ; फडणवीस

Leave Comments