Home / महाराष्ट्र

राहुल गांधी ने उठाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माफी पर सवाल

राहुल गांधी ने कहा मैंने अखबार में पढ़ा कि प्रधानमंत्री ने कहा मैं शिवाजी महाराज से माफी मांगता हूं. अब मैं समझना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ने किस कारण माफी मांगी.

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

राहुल गांधी ने उठाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माफी पर सवाल

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सांगली में एक कार्यक्रम में  कहा,महाराष्ट्र में शिवाजी की मूर्ति बनी और कुछ ही दिनों में टूट गई.मैंने अखबार में पढ़ा कि प्रधानमंत्री ने कहा मैं शिवाजी महाराज से माफी  मांगता हूं. अब मैं समझना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ने किस कारण माफी  मांगी. महाराष्ट्र और पूरा देश जानना चाहता है आखिर प्रधानमंत्री जी ने माफी  क्यों मांगी बिना मेरिट के आरएसएस वालों को कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए या मूर्ति के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के लिए या फिर छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे पूजनीय महापुरुष का अपमान करने के लिए.

Why Former judges invite PM Modi Rahul Gandhi to debate in Public during  Lok Sabha Elections - India Hindi News आइए पब्लिक में बहस कीजिए, सुप्रीम  कोर्ट और हाईकोर्ट के पूर्व जजों

उन्होंने कहा,कारण कोई भी हो, प्रधानमंत्री और बीजेपी शिवाजी महाराज के साथ पूरे महाराष्ट्र के अपराधी हैं. उन्हें हर एक प्रदेशवासी से अपने व्यवहार और भ्रष्टाचार के लिए माफी  मांगनी चाहिए.

गौरतलब है अगस्त में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले  के मालवन में राजकोट किले में बनी छत्रपति शिवाजी की मूर्ति ढह गई थी. 

You can share this post!

महाराष्ट्र;मुख्यमंत्री के  चेहरे के बिना उतरेगी महाविकास अघाड़ी;राउत

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले आपस में भिड़ रहे सभी दल, महाविकास अघाड़ी की तरह महायुति में भी घमासान

Leave Comments