राहुल गांधी ने उठाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माफी पर सवाल
राहुल गांधी ने कहा मैंने अखबार में पढ़ा कि प्रधानमंत्री ने कहा मैं शिवाजी महाराज से माफी मांगता हूं. अब मैं समझना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ने किस कारण माफी मांगी.
Published On :
06-Sep-2024
(Updated On : 06-Sep-2024 10:34 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
राहुल गांधी ने उठाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माफी पर सवाल
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सांगली में एक कार्यक्रम में कहा,महाराष्ट्र में शिवाजी की मूर्ति बनी और कुछ ही दिनों में टूट गई.मैंने अखबार में पढ़ा कि प्रधानमंत्री ने कहा मैं शिवाजी महाराज से माफी मांगता हूं. अब मैं समझना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ने किस कारण माफी मांगी. महाराष्ट्र और पूरा देश जानना चाहता है आखिर प्रधानमंत्री जी ने माफी क्यों मांगी बिना मेरिट के आरएसएस वालों को कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए या मूर्ति के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के लिए या फिर छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे पूजनीय महापुरुष का अपमान करने के लिए.
उन्होंने कहा,कारण कोई भी हो, प्रधानमंत्री और बीजेपी शिवाजी महाराज के साथ पूरे महाराष्ट्र के अपराधी हैं. उन्हें हर एक प्रदेशवासी से अपने व्यवहार और भ्रष्टाचार के लिए माफी मांगनी चाहिए.
गौरतलब है अगस्त में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के मालवन में राजकोट किले में बनी छत्रपति शिवाजी की मूर्ति ढह गई थी.
Leave Comments