महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस अधिकारी और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर प्रदीप शर्मा को बॉम्बे हाई कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. उन्हें ये सज़ा साल 2009 में राम नारायण गुप्ता उर्फ लखन भैया के फर्जी मुठभेड़ मामले में दी गई है.
उन्हें तीन सप्ताह के अंदर खुद को सरेंडर करने का समय दिया गया है. शर्मा करीब 25 साल की नौकरी के बाद पिछले कुछ सालों से राजनीति में सक्रिय होने की कोशिश कर रहे थे.लेकिन कोर्ट के फैसले से उनकी राजनीतिक कोशिशों को झटका लगा है.
Leave Comments