Home / महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के अकोला में पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, कहा-कांग्रेस और उसके साथियों को नहीं है बाबा साहेब के संविधान की परवाह

पीएम ने महाअघाड़ी के घोषणा पत्र को घोटाला पत्र बताया

मुंबई। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अकोला में थे। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इसके साथियों को न बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान की परवाह है, न कोर्ट की और न ही देश की भावना की।

पीएम मोदी ने कहा आज 9 नवंबर है और यह तारीख बहुत ही ऐतिहासिक है। आज के ही दिन 2019 में देश की सर्वोच्च अदालत ने राम मंदिर पर फैसला दिया था। 9 नवंबर की ये तारीख इसलिए भी याद रखी जाएगी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर धर्म के लोगों ने बहुत ही संवेदनशीलता का परिचय दिया। राष्ट्र प्रथम की यही भावना भारत की बहुत बड़ी ताकत है।

महाराष्ट्र ने दिल खोलकर दिया है आशीर्वाद

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से 2024 के 10 वर्षों में महाराष्ट्र ने भाजपा को लगातार दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है। भाजपा के ऊपर महाराष्ट्र के इस भरोसे की वजह भी है। इसकी वजह है महाराष्ट्र के लोगों की देशभक्ति, राजनीतिक समझ और दूर-दृष्टि। उन्होंने कहा कि विदर्भ का आशीर्वाद हमेशा मेरे लिए खास रहा है। अब एक बार फिर मैं विधानसभा चुनाव में महायुति के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। पीएम ने कहा कि अगर कोई परिवार झोपड़ी में रह रहा है या कच्चे घर में रह रहा है तो उसकी जानकारी हमें दीजिए। मेरे लिए आप ही मोदी हैं। मैं पक्के घर का वादा पूरा कर दूंगा।

पीएम ने कहा कि चुनाव के समय मैंने 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की गारंटी देने का वादा किया था। हमारी सरकार ने बुजुर्गों की सेवा के लिए ये योजना लॉन्च कर दी है। 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को वय-वंदना आयुष्मान कार्ड मिलने शुरु हो गए हैं। सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ ही इस योजना का लाभ हर वर्ग, हर समाज, हर धर्म के बुजुर्गों को मिलेगा।

महाअघाड़ी के घोषणा पत्र को घोटाला पत्र बताया

पीएम मोदी ने कहा कि महायुति के घोषणा पत्र के बीच, महाअघाड़ी वालों का घोटाला पत्र भी आया है। अब तो पूरा देश जानता है - महाअघाड़ी यानी भ्रष्टाचार! महाअघाड़ी यानी हजारों करोड़ के घोटाले! महाअघाड़ी यानी, पैसों की उगाही! पीएम मोदी ने कहा कि महायुति सरकार के अगले 5 वर्ष कैसे होंगे, इसकी एक झलक महायुति के वचननामे में भी दिख रही है। महिलाओं की सुरक्षा और महिलाओं के लिए अवसर, माझी लाडकी बहीण योजना का विस्तार, युवाओं के लिए लाखों रोजगार, विकास के बड़े-बड़े काम। महायुति सरकार महाराष्ट्र के विकास को डबल स्पीड से आगे बढ़ाएगी।

You can share this post!

पाकिस्तान के एजेंडे को कश्मीर में बढ़ावा देने की कोशिश मत करो', मोदी

महाराष्ट्र में अमित शाह ने दी राहुल गांधी को चुनौती-वीर सावरकर के बारे में दो शब्द बोलकर दिखाएं, जारी किया संकल्प पत्र

Leave Comments