Home / महाराष्ट्र

शरद पवार की एनसीपी ने जारी की पहली सूची, बारामती में फिर पारिवारिक मामला, अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को उतारा

लोकसभा चुनाव में भी दोनों परिवार कर चुके हैं आमना-सामना, सुप्रिया सुले ने मारी थी बाजी

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शरद पवार की एनसीपी ने 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शरद पवार के भतीजे अजित पवार के खिलाफ पार्टी ने युंगेद्र पवार को मैदान में उतारा है। युगेंद्र पवार अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं।

सूची में जयंत पाटिल को इस्लामपुर, जितेंद्र अव्हाण को मुंब्रा, अनिल देशमुख कटोल, रोहित पवार कर्जत जामखेड और रोहिणी खडसे मुक्ताई नगर से टिकट दिया गया है। रोहिणी खडसे पूर्व भाजपा नेता एकनाथ खडसे की बेटी हैं। उनकी भाभी रक्षा खडसे केंद्र सरकार में मंत्री हैं। जयंत पाटिल ने कहा कि बारामती में उम्मीदवार का चयन लोगों की इच्छा के अनुसार किया गया है। युगेंद्र पवार अजित पवार के बड़े भाई के बेटे हैं।

लोकसभा चुनाव में भी परिवार था आमने-सामने

बारामती सीट पर लोकसभा चुनाव में भी दोनों परिवार आमने-सामने हो चुके हैं। शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले को मैदान उतारा था, जबकि अजीत पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा को टिकट दिया था। इस चुनाव में सुप्रिया ने सुनेत्रा को हरा दिया था।  अब देखना यह है कि इस चुनाव में बारामती पर किसका कब्जा रहता है, क्योंकि अजित पवार अभी तक यहां से कोई चुनाव नहीं हारे हैं और सात बार जीत चुके हैं।

You can share this post!

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शरद पवार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अभी अजित पवार ही करेंगे घड़ी चुनाव चिह्न का इस्तेमाल

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने कांग्रेस को दिया झटका, अजित पवार की एनसीपी में शामिल, बांद्रा पूर्व से लड़ेगे चुनाव

Leave Comments