जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया है। पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इसी दौरान सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी, तभी ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारियां निकलने लगी। इसी दौरान यात्रियों में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है और डरे सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया। इसी दौरान सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुछ यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस जो लखनऊ से मुंबई आ रही थी। इसी दौरान कुछ यात्री ट्रैक पर उतर गए थे। इस दौरान, दूसरी दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कुछ यात्री आ गए। ट्रेन में अलार्म चेन पुलिंग भी की गई थी। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि जलगांव जिले में एक ट्रेन से पटरी पर उतर गए कुछ यात्री विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। भुसावल रेलवे मंडल से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को रवाना कर दिया गया है।
Leave Comments