Home / महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के बिगड़े बोल, सैफ अली खान पर हमले के मामले में कहा-अच्छा है कचरा हटा देना चाहिए

राणे ने कहा-जितेंद्र अव्हाड और सुप्रिया सुले को हिन्दू कलाकारों की नहीं होती चिन्ता

मुंबई। अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहने वाले महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर एक विवादित बयान दिया है। राणे ने कहा-बांग्लादेशी मुंबई में क्या कर रहे हैं। वे सैफ अली खान के घर में घुस गए। हो सकता है कि वह उन्हें लेने आए हों। यह अच्छा है, कचरा हटा दिया जाना चाहिए।

नितेश राणे ने कहा कि जब वह अस्पताल से बाहर आया तो मुझे संदेह हुआ कि वाकई में उसे चाकू मारा गया था या नहीं, क्योंकि अस्पताल से बाहर आने के बाद वो शाहरुख खान की तरह नाच रहा था। जब भी कभी शाहरुख खान या सैफ अली खान को चोट लगती है, लोग बात करना शुरू कर देते हैं, लेकिन जब सुशांत सिंह राजपूत जैसे हिंदू अभिनेता पर अत्याचार होता है, तो कोई कुछ भी कहने के लिए आगे नहीं आता। उन्होंने कहा कि मुंब्रा के जीतुद्दीन (जितेंद्र अव्हाड) और बारामती की ताई (सुप्रिया सुले) कुछ भी कहने के लिए आगे नहीं आए। वे केवल सैफ अली खान, शाहरुख खान के बेटे और नवाब मलिक के बारे में चिंतित हैं। क्या आपने कभी उन लोगों को हिंदू कलाकार के बारे में चिंता करते हुए देखा।

संजय निरुपम ने भी उठाया सवाल

इससे पहले मंगलवार को शिवसेना नेता संजय निरुपम ने भी सैफ की फिटनेस पर हैरानी जताई थी। उन्होंने एक्स पर सैफ की एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था। संभवत: अंदर ही फंसा था। लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला। यह सब 16 जनवरी की बात है। आज 21 जनवरी है।अस्पताल से निकलते ही इतना फिट ? सिर्फ 5 दिन में ? कमाल है!

अजित पवार ने कहा राणे से पूछूंगा

नितेश राणे के बयान पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि मुझे नहीं पता कि नितेश राणे ने क्या कहा? जब मैं उनसे मिलूंगा तो उनसे इस बारे में पूछूंगा। अगर कोई संदेह है तो मैं पुलिस विभाग से पूछूंगा। आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। कल जब सैफ अपने घर जा रहे थे, तो उनकी सेहत को देखते हुए कुछ लोगों ने कुछ सवाल उठाए। कुछ दिन पहले उन पर हमला हुआ था, लेकिन अब वह ठीक हैं। जो हुआ सो हुआ।

You can share this post!

महाराष्ट्र में ट्रेन में आग की अफवाह से कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आए, 6 की मौत, कई घायल

जलगांव ट्रेन हादसे पर बोले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पवार-चायवाले ने फैलाई थी आग की अफवाह, 13 लोगों की चली गई जान

Leave Comments