एनसीपी का कांग्रेस में विलय,सांसद सुप्रिया सुले ने लगाया अटकलों पर विराम
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार की एनसीपी के कांग्रेस में विलय को लेकर अटकलें लगाई जा रही है. इसको लेकर महाराष्ट्र राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
- Published On :
14-Feb-2024
(Updated On : 14-Feb-2024 04:42 pm )
एनसीपी का कांग्रेस में विलय,सांसद सुप्रिया सुले ने लगाया अटकलों पर विराम
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार की एनसीपी के कांग्रेस में विलय को लेकर अटकलें लगाई जा रही है. इसको लेकर महाराष्ट्र राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या शरद पवार गुट की एनसीपी का कांग्रेस में विलय होगा? इस बीच पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि यह गलत खबर है.
इसके साथ ही पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि एनसीपी विलय की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. हम अलग चुनाव चिह्न के साथ लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. हम महाविकास अघाड़ी में एनसीपी के तौर पर लड़ेंगे.
गौरतलब है कि कि शरद पवार ने कांग्रेस से निष्कासन के बाद 1999 में पूर्व लोकसभा स्पीकर दिवंगत पी. संगमा और तारिक अनवर के साथ NCP का गठन किया था.
Next article
शरद पवार का छलका दर्द,कहा जिसने पार्टी बनाई, उसे ही बाहर कर दिया,जाएंगे कोर्ट
Leave Comments