महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले के बदलापुर में चार साल की दो बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है.समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई के मुताबिक़, जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और पृथ्वीराज चव्हाण की बेंच आज मामले की सुनवाई करेगी.
बदलापुर में दो छोटी बच्चियों के साथ एक पुरुष अटेंडेंट ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था. जिसके बाद बदलापुर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान हिंसा फ़ैलाने के आरोप में 72 लोगों को गिरफ़्तार भी किया है.17 अगस्त को पुलिस ने अटेंडेंट अभियुक्त को भी गिरफ़्तार किया है.
Leave Comments