Home / महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में एमवीए ने किया सीटों का बंटवारा, तीनों बड़े दलों को 85-85 सीटें, बाकी सीटों पर लड़ेंगे सहयोगी दल

शिवसेना यूबीटी ने जारी की सूची, आदित्य ठाकरे को वर्ली से दिया टिकट

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने सीटों का बंटवारा कर लिया है। कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बची हुई सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ दी गई हैं। यह घोषणा बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने की।

राउत ने बताया कि बाकी 18 सीटें क्षेत्रीय पार्टियों के साथ अलायंस के लिए रखी गई हैं। अन्य दलों में समाजवादी पार्टी, स्वाभिमानी पक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) समेत दूसरी पार्टियां शामिल हैं। महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं। शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार शाम को 65 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को वर्ली से मैदान में उतारा गया है। वरुण देसाई को बांद्रा ईस्ट और ठाणे से राजन विचारे को उम्मीदवार बनाया गया है। कोपरी पाचपखाडी सीट से सीएम एकनाथ शिंदे के सामने केदार दिघे को टिकट दिया गया है।


 

You can share this post!

महाराष्ट्र में अजित पवार की एनसीपी ने जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची, छगन भुजबल समेत इन नेताओं को टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शरद पवार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अभी अजित पवार ही करेंगे घड़ी चुनाव चिह्न का इस्तेमाल

Leave Comments