मुंबई ;भारी बारिश, कई इलाके डूबे, लोकल ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
मुंबई में रविवार को हुई भारी बारिश की वजह से कई इलाक़े पानी में डूब गए.
- Published On :
08-Jul-2024
(Updated On : 09-Jul-2024 11:16 am )
मुंबई ;भारी बारिश, कई इलाके डूबे, लोकल ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
मुंबई में रविवार को हुई भारी बारिश की वजह से कई इलाक़े पानी में डूब गए. इससे शहर की लाइफ़-लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों के संचालन में भी बाधा आ रही है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हालात का जायज़ा लेने के लिए उच्च-स्तरीय बैठक की है.
भारतीय मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.

मुंबई में कई रेलवे स्टेशनों और ट्रैक पर पानी भर गया है. ट्रैफ़िक पुलिस, पानी से घिरे यात्रियों को बचाने में मदद कर रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने जानकारी दी है कि मुंबई में रविवार रात एक बजे से अगली सुबह सात बजे तक छह घंटे में अलग-अलग जगहों पर 300 मिमी. से अधिक बारिश दर्ज की गई.
कुछ निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण पानी भर गया और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. सोमवार को भी भारी बारिश के आसार हैं.
छात्रों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए, मुंबई के सभी बीएमसी, सरकारी, निजी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.
मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक़ मुंबई डिवीज़न के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर जलभराव के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राम करण यादव ने समाचार एजेसी एनएनआई सेकहा, "रात से ही भारी बारिश हो रही है. 6 घंटे में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई है."
Previous article
मध्यप्रदेश की तर्ज पर महाराष्ट्र में योजना, महिलाओं को हर माह 1500 मिलेंगे
Next article
बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा-पिछले 3-4 सालों में 8 करोड़ नए रोजगार
Leave Comments