Home / महाराष्ट्र

शाइना एनसी को इंपोर्टेड माल कहने वाले सांसद अरविंद सावंत ने दी सफाई, मैंने नहीं लिया था नाम

बयान से नाराज शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना ने सावंत पर करा दी एफआईआर

मुंबई। उद्धव ठाकरे की शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने मुंबादेवी से शिवसेना शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी को इंपोर्टेड माल कहा था। जब बात बिगड़ गई और शाइना ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी कर दी तब उन्होंने अपनी सफाई दी है। सांसद ने सफाई देते हुए कहा कि इस शब्द का इस्तेमाल उन्होंने शाइना एनसी के लिए नहीं किया था।

अरविंद सावंत ने सफाई देते हुए कहा कि शाइना एक दोस्त हैं जिनका वह सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी उनका नाम नहीं लिया। मैंने सिर्फ इतना कहा कि जो बाहरी हैं, वो यहां पर काम नहीं कर सकते। सावंत ने कहा कि वो 55 सालों से राजनीति में हैं और हमेशा महिलाओं का सम्मान करता हूं। उन्होंने विरोधियों पर उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप लगाया।

घटिया मानसिकता उजागर : शाइना

शिवसेना शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा किअरविंद सांवत महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते। आपने एक महिला को 'माल' कहकर बुलाया है। आपके इस बयान को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। इस तरह का बयान अशोभनीय और निंदनीय हैं। शाइना ने कहा कि इस तरह के बयानों से आपकी घटिया मानसिकता उजागर होती है।

क्या कहा था सांसद सावंत ने

सांसद अरविंद सावंत ने से जब शाइना एनसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता। ओरिजिनल माल चलता है। इसके जवाब में शाइना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- मैं महिला हूं, माल नहीं। शाइना ने इसके बाद एफआईआर भी दर्ज करा दी थी।

You can share this post!

विपक्षी उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस का इस्तेमाल कर रही सरकार', राउत 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा-अजित पवार को ब्लैकमेल कर अपने पाले में लाई थी भाजपा

Leave Comments