Home / महाराष्ट्र

मोदी चाहते हैं  देश की विविधता समाप्त  हो जाए; ओवैसी 

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला

मोदी चाहते हैं  देश की विविधता समाप्त  हो जाए; ओवैसी 

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला  उन्होंने कहा, मोदी बोल रहे हैं कि एक हैं तो सेफ हैं लेकिन मजलिस कहती है अनेक हैं तो अखंड हैं.

मोदी जी, नेतन्याहू से बात कर ये युद्ध रुकवा दीजिए', ओवैसी ने फिर फलस्तीन को  लेकर अपना दर्द किया बयां - Asaduddin Owaisi expressed pain about Palestine  said Modi ji talk to

उन्होंने कहा, मोदी बोल रहे है एक हो जाओ. भारत में अनेक लोग हैं, मराठा हैं, दलित हैं, मुसलमान हैं, ईसाई हैं, ओबीसी हैं, तमिल के हैं, तेलंगाना के हैं... कैसे हो जाएं. कोई अपने कल्चर को छोड़ेगा? मोदी चाहते हैं कि भारत की सारी विविधता खत्म हो जाएं 

ओवैसी ने इसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्ट किया.

मोदी एक करना चाहते है, आरएसएस एक करना चाहती है. मैं मोदी को जवाब दे रहा हूं- इंसाफ है तो इंडिया सेफ है,संविधान है तो सम्मान है,आंबेडकर जिंदा  हैं तो गोडसे मुर्दा है.

 

You can share this post!

महाराष्ट्र में अमित शाह ने दी राहुल गांधी को चुनौती-वीर सावरकर के बारे में दो शब्द बोलकर दिखाएं, जारी किया संकल्प पत्र

हेलिकॉप्टर और बैग की तलाशी पर भड़के उद्धव ठाकरे, चुनाव आयोग ने कहा-नड्डा और शाह की भी हुई थी जांच

Leave Comments