Home / महाराष्ट्र

-मोदी ने महाराष्‍ट्र के सोलापुर में 2000 करोड़ रुपये की 8 अमृत योजना 2.0 की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्‍ट्र के सोलापुर में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की 8 अमृत योजना 2.0 की आधारशिला रखी।

-मोदी ने महाराष्‍ट्र के सोलापुर में  2,000 करोड़ रुपये की 8 अमृत योजना 2.0 की आधारशिला रखी

PM attends a programme with Christian community on the occasion of Christmas, in New Delhi on December 25, 2023.

---प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्‍ट्र के सोलापुर में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की 8 अमृत योजना 2.0 की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने इस दौरान महाराष्ट्र के लोगों को बधाई दी। उन्होंने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि सोलापुर के हजारों गरीबों और मजदूर साथियों के लिए जो संकल्प लिया गया था, वह आज पूरा हो रहा है।

---प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में पीएमएवाई-शहरी के तहत पूर्ण किए गए 90,000 से अधिक घर सौंप गए। इसके अलावा, वह सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी के 15,000 घर भी सौंपे, जिनके लाभार्थियों में हजारों हथकरघा श्रमिक, विक्रेता, पावरलूम श्रमिक, कचरा बीनने वाले, बीड़ी श्रमिक, ड्राइवर और अन्य शामिल हैं। महाराष्ट्र में पीएम आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए बनी सबसे बड़ी सोसायटी के लोकार्पण की बात करते हुए अपने बचपन को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी भावुक हो गए। पीएम ने कहा कि जब हजारों परिवारों के सपने साकार होते हैं वे उनकी सबसे बड़ी पूंजी होती है।---कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में पीएम-स्वनिधि के 10,000 लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त के वितरण की शुरुआत की। पीएम ने कहा कि हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी। गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था। उनके हक का पैसा बिचौलिये लूट जाते थे।  पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी। उन्होंने कहा कि सरकार का मार्ग श्रमिकों की प्रतिष्ठा है।

You can share this post!

मराठा आरक्षण: मनोज जरांगे पाटिल की  भूख हड़ताल समाप्त 

Leave Comments