महाराष्ट्र ;मुख्यमंत्री-माझी लाड़की बहीण योजना,आरोप प्रत्यारोप शुरू
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री- माझी लाड़की बहीण योजना को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है
- Published On :
09-Oct-2024
(Updated On : 09-Oct-2024 10:28 am )
महाराष्ट्र ;मुख्यमंत्री-माझी लाड़की बहीण योजना,आरोप प्रत्यारोप शुरू
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री- माझी लाड़की बहीण योजना को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
शिव सेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा , लाड़की बहीण योजना की इस सरकार को तब याद आई जब भाजपा चुनाव हारने लगी है.जो पहले 15 हजार की बात कर रहे थे अब 1500 रुपये पर आ गए हैं. जब इनकी सरकार वापस चुनी गई तो ये 150 रुपये पर आएंगे. हम ये कहना चाहते हैं कि महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने वाली है और हम ये लाड़की बहीण योजना बनाकर दिखाएंगे.
एनसीपी (शरद पवार) नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, कोई योजना महाराष्ट्र में चलने वाली नहीं है. इस कारण राज्य सरकार ने आरबीआई से कहा कि एक हफ्ते में 3000 करोड़ रुपये दे दीजिए.?
उन्होंने कहा, आजादी के बाद इस देश के इतिहास में कोई ऐसा राज्य नहीं रहा जिसने एक सप्ताह में ही 3000 करोड़ रुपये मांगे हों...वे इस पैसे को कैसे वापस करेंगे?
आरोप पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, मुख्यमंत्री-माझी लाड़की बहीण योजना को लेकर विपक्ष वाले पहले दिन से विरोध में थे. इस कारण कोर्ट में भी गए. इनका काम है सिर्फ कहना.शिंदे ने कहा, हम जो बोलते है, वो करते हैं. सभी लोगों के लिए हमने योजना बनाई है. विपक्ष को पता है कि लोकसभा वाली बात नहीं रही है. हमारा जनता से लेना-देना है.
Previous article
पीएम मोदी का मंदिर बनवाने वाले मयूर मुंडे ने छोड़ी पार्टी, वफादार कार्यकर्ताओं की अनदेखी का लगाया आरोप
Next article
सौतेले भाइयों से सावधान रहें; फडणवीस
Leave Comments