महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: राज ठाकरे की मनसे 225 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
- Published On :
27-Jul-2024
(Updated On : 27-Jul-2024 05:03 pm )
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: राज ठाकरे की मनसे 225 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एनसीपी पार्टी के प्रमुख और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर “प्यारी बहन और "प्यारा भाई” एक साथ आ जाते तो पार्टी नहीं टूटती.राज ठाकरे ने इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ गठबंधन को बिना शर्त समर्थन दिया था.
राज ठाकरे ने अपने पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम महाराष्ट्र में 200-250 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. आगामी चुनाव में टिकट सिर्फ उन्हें दिया जाएगा जो योग्य होंगे.ठाकरे ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारी पार्टी के सदस्य आगामी विधानसभा चुनाव में चुने जाएं. उन्होंने कहा, "यह मत सोचिए कि अगर बाद में गठबंधन होगा तो हमें क्या विभाग मिलेंगे, मैं आपसे यह बता दूं कि हम 200-250 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
Next article
महाराष्ट्र में शिंदे के मिशन 100 ने बढ़ाई भाजपा की परेशानी, सीट बंटवारे पर अभी से मचने लगा घमासान
Leave Comments