महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 12 माओवादी मारे गए हैं.
ये मुठभेड़ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमांत इलाके में हुई है. मुठभेड़ गढ़चिरौली के पुलिस थाना झारवंडी के तहत आने वाले छिंदभट्टी और छत्तीसगढ़ के कांकेर पुलिस थाना बांदे के बीच जंगल में दोपहर 1.30 से 2 बजे के दौरान पुलिस की एक बटालियन और माओवादियों के बीच हुई.
ख़बरें हैं कि मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक दोपहर को शुरू हुई मुठभेड़ देर शाम तक चलती रही.छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बयान में कहा है, दोनों पक्षों के बीच छह घंटे तक गोलीबारी हुई. बाद इलाक़े की तलाशी की गई. इस तलाशी के दौरान अभी तक 12 माओादियों के शव बरामद हुए हैं. इसके अलावा 3 एके 47, एक कार्बाइन, एक एसएलआर सहित 7 ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए हैं.महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणवीस से माओवादियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही है.उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की ओर से गढ़चिरौली पुलिस के लिए 51 लाख रुपये ईनाम की घोषणा की है.
Leave Comments