Home / महाराष्ट्र

महादेव सट्टा एप; मुंबई पुलिस ने फिल्म अभिनेता साहिल खान को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप मामले में मुंबई पुलिस ने बस्तर से फिल्म अभिनेता साहिल खान को गिरफ्तार किया है.

महादेव सट्टा एप; मुंबई पुलिस ने फिल्म अभिनेता साहिल खान को गिरफ्तार किया


 

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप मामले में मुंबई पुलिस ने बस्तर से फिल्म अभिनेता साहिल खान को गिरफ्तार किया है. साहिल खान पर इस ऑनलाइन सट्टा एप  की वेबसाइट को चलाने और इसका प्रचार-प्रसार करने का आरोप है. बस्तर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार- साहिल खान ने इस मामले में मुंबई हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी लेकिन अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी और इसके बाद से साहिल बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर में छिपे हुए थे.गिरफ्तार किए जाने के बाद अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से मुंबई लाया गया है. साहिल खान ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मुझे भारत की न्याय व्यवस्था में पूरा विश्वास है.''\पिछले सप्ताह इस मामले में मुंबई पुलिस ने अभिनेता संजय दत्त और तमन्ना भाटिया को भी समन जारी किया था.

महादेव बेटिंग ऐप मामले में आया बॉलीवुड एक्टर साहिल खान का नाम, FIR दर्ज |  Mahadev Betting App Scandel Case Bollywood Industry Actor Sahil Khan Name  FIR rgister | TV9 Bharatvarsh

कई हज़ार करोड़ के महादेव सट्टा ऐप के मामले में भारत सरकार का प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी पहले से ही जांच कर रहा है.इस ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर की पिछले साल दुबई में हुई शादी में कथित रूप से 200 करोड़ रुपये खर्च करने की खबर के बाद पहली बार महादेव ऐप चर्चा में आई. इस शादी में फ़िल्म इंडस्ट्री के कई नामी लोग शामिल हुए थे. ईडी ने पिछले साल अगस्त में मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित क़ानून के तहत छत्तीसगढ़ पुलिस के सहायक उप निरीक्षक चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, हवाला ऑपरेटर अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी को गिरफ़्तार किया था. इसके बाद 15 सितंबर को एक बयान में ईडी ने कहा कि कोलकाता, भोपाल, मुंबई समेत 39 शहरों में छापामारी कर 417 करोड़ रुपए की नकदी, संपत्ति और दूसरे प्रमाण जब्त किए हैं. मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों द्वारा महादेव सट्टा ऐप का प्रमोशन करने, उनके आयोजनों में भाग लेने और कई ऑनलाइन ऐप में भागीदार होने की ख़बर के बाद मुंबई पुलिस ने भी मामला दर्ज किया था.

You can share this post!

तानाशाह से बेहतर है मिली-जुली सरकार देश चलाए;संजय राउत 

देश की सेवा करना चाहते हैं.उज्ज्वल निकम 

Leave Comments