Home / महाराष्ट्र

बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ, पंजाब की जेल में बनाया था प्लान, वहीं दी थी सुपारी

पकड़े गए दो आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में किया खुलासा, फरार शूटर्स की तलाश जारी

मुंबई। मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है। पकड़े गए आरोपियों ने क्राइम ब्रांच को पूछताछ में यह जानकारी दी। इन चारों आरोपियों में से तीन एक साथ पंजाब के एक जेल में बंद थे। वहां इनकी बिश्नोई गैंग के सदस्य से पहचान हुई। इसके बाद तीनों बिश्नोई गैंग में शामिल हो गए, वहीं इन्हें बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए ढाई लाख रुपये की सुपारी मिली थी।

उल्लेखनीय है कि एनसीपी पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुंबई पुलिस ने दो आरिपोयों की पकड़ लिया था। इनमें से एक 23 वर्षीय गुरमैल बलजीत सिंह हरियाणा का रहने वाला है,  वहीं उत्तर प्रदेश का धर्मराज राजेश कश्यप है जो 19 साल का है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि हत्या के बाद आरोपी आपस में 50-50 हजार रुपये बांटने वाले थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक महीने पहले मुंबई के कुर्ला में उन्होंने 14 हजार रुपए महीने किराए पर एक घर लिया था। वहीं रहकर यह रेकी कर रहे थे। बताया जाता है कि एक्टर सलमान खान फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपी भी इसी तरह से किराये के घर में रह कर रेकी करते थे।

You can share this post!

महाराष्ट्र; रतन टाटा के नाम से उद्योग पुरस्कार

पहले महायुति को सीएम फेस क एलान करने दीजिए;फिर हम भी कर देंगे; उद्धव 

Leave Comments