Home / महाराष्ट्र

क्या फडणवीस को मिलने जा रही नई जिम्मेदारी, परिवार के साथ पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अटकलें

वरिष्ठ भाजपा नेताओं से लगातार संपर्क में हैं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम

पीएम मोदी के साथ परिवार सहित फडणवीस

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को लेकर इन दिनों चर्चाएं गर्म हैं। दिल्ली में उनकी सक्रियता से अटकलों का दौर जारी है। फडणवीस ने दिल्ली में पत्नी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मिले। कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं से भी उनकी मुलाकात हुई। चर्चा है कि जेपी नड्‌डा के बाद उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद सौंपा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि नड्डा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और अब वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बन गए हैं। नए अध्यक्ष के चुने जाने तक उनको विस्तार मिला हुआ है। बीजेपी के अंदरखाने इस वक्त सबसे बड़ी चर्चा यही है कि नड्डा के बाद कौन नया राष्ट्रीय अध्यक्ष होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सिलसिले में 24 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह,  बीएल संतोष (पार्टी जनरल सेक्रेटरी-संगठन) की बैठक हुई। उसके बाद से फिर इन कयासों को बल मिला है कि बीजेपी जल्द ही पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करेगी। उसके पहले बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियों और समय देने की जरूरत को देखते हुए कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करेगी और बाद में उनको ही अध्यक्ष बनाया जाएगा।  पार्टी ऐसा प्रयोग पहले भी कर चुकी है। जब अमित शाह 2019 में पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री बने उस वक्त वह राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे। जेपी नड्डा को पहले कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया और उसके कुछ बाद उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गया।

27 जुलाई को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। पत्नी अमृता और बेटी दिविजा के साथ फडणवीस ने प्रधानमंत्री के साथ इस मुलाकात को एक 'शिष्टाचार भेंट' बताया। फडणवीस ने मोदी से मुलाकात के बाद कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद महाराष्ट्र पर हमेशा रहा है और आगे भी रहेगा। जब भी मैं उनसे मिलता हूं, मुझे नई ऊर्जा और उनका मार्गदर्शन मिलता है, लेकिन इस मुलाकात के बाद ही इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि जेपी नड्डडा का स्थान देवेंद्र फडणवीस ले सकते हैं। अब आने वाले दिनों में ही पता लगेगा कि इन अटकलों में कितनी सच्चाई है।

You can share this post!

महाराष्ट्र में शिंदे के मिशन 100 ने बढ़ाई भाजपा की परेशानी, सीट बंटवारे पर अभी से मचने लगा घमासान

उद्धव ठाकरे का गृह मंत्री पर हमला, कहा-अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज हैं अमित शाह

Leave Comments