भारतीय नौसेना ने 35 समुद्री लुटेरे मुंबई पुलिस को सौंपे
भारतीय नौसेना ने लाल सागर के पूर्वी इलाके में पकड़े गए 35 सोमालियाई समुद्री लुटेरों को मुंबई पुलिस को सौंप दिया है. भारतीय नौसेना ने लाल सागर के पूर्वी इलाके में समुद्री लुटेरों के खिलाफ 100 दिनों तक अभियान चलाया था. इस पूरे इलाके में पिछले दस साल से समुद्री लुटेरों का आतंक रहा है.
अदन की खाड़ी और उत्तरी अरब सागर के इलाके में भारतीय नौसेना की सबसे ज्यादा मौजूदगी है. पिछले सप्ताह इन समुद्री लुटेरों को कार्गो शिप रुएन से पकड़ा गया था.इन लुटेरों ने इस शिप को सोमालिया के समुद्री तट से अगवा किया था.
Leave Comments