बालासाहब ठाकरे होते तो मुंह तोड़ देते;एकनाथ शिंदे
मुंबादेवी विधानसभा सीट से शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना चुडासमा को लेकर दिए गए अरविंद सावंत के बयान पर भी एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी.
- Published On :
03-Nov-2024
(Updated On : 03-Nov-2024 10:32 am )
बालासाहब ठाकरे होते तो मुंह तोड़ देते;एकनाथ शिंदे
मुंबादेवी विधानसभा सीट से शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना चुडासमा को लेकर दिए गए अरविंद सावंत के बयान पर भी एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, एक बहन के बारे में ऐसी बातें करना बहुत ही निंदा की बात है. ये खुद को बालासाहब ठाकरे के विचारों वाला कहते हैं और इनके विचार देखिए. बालासहाब ठाकरे अगर आज रहते तो सही में मुंह तोड़ देते.

एकनाथ शिंदे ने कहा, काम, राज्य का विकास और आम आदमी के जीवन में परिवर्तन ये काम हमारी सरकार ने किया है. जो काम करेगा और परिवर्तन करेगा उसी के साथ जनता जाएगी.गौरतलब है कि महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे.
Previous article
महाराष्ट्र में बागी कहीं बिगाड़ न दें खेल, सभी दल जुटे मनाने में, कई सीटों पर पड़ सकता है असर
Next article
महाराष्ट्र चुनाव में शरद पवार का इमोशनल कार्ड, संन्यास की बात कह बारामती के साथ राज्य फतह करने की तैयारी
Leave Comments