Home / महाराष्ट्र

विपक्षी उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस का इस्तेमाल कर रही सरकार', राउत 

शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति सरकार पर विपक्षी उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस तंत्र का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है

विपक्षी उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस का इस्तेमाल कर रही सरकार', राउत 

शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति सरकार पर विपक्षी उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस तंत्र का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। संजय राउत ने राज्य की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला को भी पद से हटाए जाने की मांग की। राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, महा विकास आघाडी के उम्मीदवारों पर हमले कर रही है, उन्हें धमकियां दे रही है और उन्हें डराने के लिए पुलिस दबाव का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि उसे राज्य में चुनाव हार जाने का डर है।

 

 

 

राउत  ने दावा किया कि नासिक के मालेगांव क्षेत्र में यूबीटी नेता अद्वय हिरे पर कथित तौर पर शिवसेना मंत्री एवं उम्मीदवार दादा भूसे के गुंडों ने हमला किया। राउत ने कहा, पुलिस ने अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। यह केवल मालेगांव बाह्य तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने हमला  करने के लिए पुलिस तंत्र का इस्तेमाल किया है।'उन्होंने  कहा कि यही वजह है कि विपक्ष ने आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को राज्य पुलिस महानिदेशक के पद से हटाने की मांग की है। 

You can share this post!

महाराष्ट्र में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन अजित पवार का बड़ा दांव, विरोध के बावजूद नवाब मलिक को दिया टिकट

शाइना एनसी को इंपोर्टेड माल कहने वाले सांसद अरविंद सावंत ने दी सफाई, मैंने नहीं लिया था नाम

Leave Comments