नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के डेटा को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। अब चुनाव आयोग ने सोमवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को बैठक के लिए बुलाया है। आयोग ने कांग्रेस को स्पष्ट कहा है कि मतदान के डेटा में कोई गड़बड़ी नहीं है।
आयोग ने अपने जवाब में चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर जोर दिया है। उन्होंने बताया कि हर चरण में उम्मीदवारों/उनके एजेंटों की भागीदारी रही है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस की सभी जायज चिंताओं की समीक्षा करने के सात ही लिखित जवाब देने का आश्वासन ही दिया है। कांग्रेस ने वोटिंग के डेटा पर सवाल उठाए थे। इस पर चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान के डेटा में कोई गड़बड़ी नहीं है। ये डेटा सभी उम्मीदवारों के पास मतदान केंद्र के हिसाब से उपलब्ध हैं। इनकी जांच भी की जा सकती है। शाम 5 बजे के मतदान के डेटा और अंतिम मतदान के डेटा में अंतर प्रक्रियात्मक प्राथमिकताओं के कारण होता है। मतदान समाप्त होने से पहले पीठासीन अधिकारियों को कई प्रक्रियाओं का पालन करना होता है। इसके बाद ही वे आंकड़े अपडेट करते हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में डेटा पर सवाल उठाते हुए शुक्रवार को चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इसके साथ ही कांग्रेस ने चुनाव आयोग से एक प्रतिनिधिमंडल के लिए मुलाकात का समय भी मांगा था।
Leave Comments