Home / महाराष्ट्र

महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग का जवाब-डेटा में कोई गड़बड़ी नहीं, बैठक के लिए सोमवार को बुलाया

कांग्रेस ने की थी डेटा में गड़बड़ी की शिकायत, मिलने का समय भी मांगा था

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के डेटा को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। अब चुनाव आयोग ने सोमवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को बैठक के लिए बुलाया है। आयोग ने कांग्रेस को स्पष्ट कहा है कि मतदान के डेटा में कोई गड़बड़ी नहीं है।

आयोग ने अपने जवाब में चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर जोर दिया है। उन्होंने बताया कि हर चरण में उम्मीदवारों/उनके एजेंटों की भागीदारी रही है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस की सभी जायज चिंताओं की समीक्षा करने के सात ही लिखित जवाब देने का आश्वासन ही दिया है। कांग्रेस ने वोटिंग के डेटा पर सवाल उठाए थे। इस पर चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान के डेटा में कोई गड़बड़ी नहीं है। ये डेटा सभी उम्मीदवारों के पास मतदान केंद्र के हिसाब से उपलब्ध हैं। इनकी जांच भी की जा सकती है। शाम 5 बजे के मतदान के डेटा और अंतिम मतदान के डेटा में अंतर प्रक्रियात्मक प्राथमिकताओं के कारण होता है। मतदान समाप्त होने से पहले पीठासीन अधिकारियों को कई प्रक्रियाओं का पालन करना होता है। इसके बाद ही वे आंकड़े अपडेट करते हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में डेटा पर सवाल उठाते हुए शुक्रवार को चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इसके साथ ही कांग्रेस ने चुनाव आयोग से एक प्रतिनिधिमंडल के लिए मुलाकात का समय भी मांगा था।

You can share this post!

महाराष्ट्र में पांच दिसंबर को बनेगी नई सरकार, एक वरिष्ठ भाजपा नेता का दावा, सीएम की रेस में फडणवीस को सबसे आगे बताया

महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले ही बिगड़ी एकनाथ शिंदे की तबीयत, गांव में ही डॉक्टरों ने की जांच, दो दिन में ठीक होंगे

Leave Comments