Home / महाराष्ट्र

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा-महाराष्ट्र के सीएम पद पर पीएम नरेंद्र मोदी का फैसला अंतिम, भाजपा का नेता भी स्वीकार

शिंदे ने कहा-सरकार बनाने में कोई अड़चन नहीं, जो फैसला होगा मंजूर है

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत के बाद से सीएम पद को लेकर सस्पेंस बरकरार था। 132 सीट लाने के बाद से ही यह तय हो गया था कि इस बार भाजपा अपना सीएम बिठाना चाहती है। इसको लेकर बयानों और कयासों पर आज विराम लग गया। शिवसेना नेता और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि मुख्यमंत्री के रूप में जो भी फैसला प्रधानमंत्री मोदीजी लेंगे, वह मुझे मंजूर होगा। मैं सीएम मतलब कॉमन मैन समझता हूं। मैं किसान का बेटा हूं, मुझे पता है कि गरीबी क्या है। हमने आम जनता के जीवन में बदलाव के लिए काम किया।

सीएम शिंद ने कहा कि इसीलिए हम लाडली बहना योजना लेकर आए। हम मिलकर काम करने वाले लोग हैं। इतनी बड़ी विजय है। हमने जी तोड़ मेहनत की है, इसलिए इतनी बड़ी जीत मिली है। हमने जो भी काम किया मन से किया है। मैं जो काम करूंगा वह महाराष्ट्र की जनता के लिए ही करूंगा। मैंने बहनों के लिए काफी काम किया। लोगों को लगता है कि यह हमारे बीच का मुख्यमंत्री है। मैंने आम कार्यकर्ता की तरह काम किया। हमारी लोकप्रियता भी बढ़ी है। केंद्र सरकार चट्‌टान की तरह हमारे पीछे खड़ी थी। अगर राज्य को आगे बढ़ाना है तो केंद्र का साथ जरूरी है। उन्होंने हमारे हर प्रस्ताव को माना। मोदी जी को फोन किया और कहा कि आप मन  में किसी तरह की अड़चन ना लाएं। हम सब एनडीए का हिस्सा हैं आप जो भी निर्णय लेंगे हमें मंजूर होगा। मोदीजी जो भी निर्णय लेगे मंजूर होगा। सरकार बनाते समय मेरी तरफ से कोई भी अड़चन आप मन में न रखें। महायुति मजबूत है और हमें और काम करना है। हमारी जवाबदारी और बढ़ गई है। लोगों ने जो बहुमत दिया है उससे जवाबदारी है। इस राज्य को विकास की तरफ लेकर जाना है। जो भी वे निर्णय लेंगे उसका शिवसेना पूरी तरह से समर्थन करेगी। भाजपा की बैठक होगी उनका जो भी नेता चुना जाएगा, वह हमें मंजूर होगा।

 

You can share this post!

भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम पद से दिया इस्तीफा, नए सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार

गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद भी नहीं माने शिंदे, महायुति की बैठक टली, अपने गांव सतारा रवाना हो गए सीएम

Leave Comments