मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें अगली सरकार बनने तक पद पर बने रहने को कहा है। यह इस्तीफा तब हुआ है जब आज भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है। शिंदे के साथ देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी थे।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में महायुति को बंपर बहुमत तो मिल गया है, लेकिन भाजपा को 132 सीटें मिलने के बाद यहां काफी समीकरण बदल गए हैं। कहा जा रहा है कि भाजपा अब अपना सीएम चाहती है। आज भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें नेता चुनने के बाद सीएम के नाम के ऐलान का अनुमान भी लगाया जा रहा है।
अभी सीएम पद के लिए भाजपा के देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना शिंदे गुट के एकनाथ शिंदे के नाम चर्चा में हैं। इन सबके बीच शिंदे ने अपने समर्थकों से अपने आवास पर इक्ट्ठा नहीं होने की अपील की है। शिंदे ने एक्स पर लिखा है कि महायुति गठबंधन की शानदार जीत के बाद, राज्य में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी। एक महागठबंधन के रूप में हमने एक साथ चुनाव लड़ा और आज भी साथ हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वे उनके समर्थन में 'वर्षा' बंगले या किसी अन्य स्थान के बाहर इकट्ठा न हों।
शिवसेना को चाहिए सीएम पद
बताया जा रहा है कि शिवसेना के सांसद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वे पीएम मोदी से एकनाथ शिंदे को सीएम बनाए रखने की मांग करेंगे। शिवसेना के सांसद नरेश म्हस्के ने बिहार और हरियाणा का उदाहरण देते हुए शिंदे को ही सीएम बनाए जाने की उम्मीद जताई है। म्हस्के ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जैसे बिहार में कम सीटों के बाद भी नीतीश कुमार सीएम बनाए गए वैसा ही महाराष्ट्र में भी किया जाएगा।
Leave Comments