Home / महाराष्ट्र

ईडी; राज कुंद्रा की क़रीब 97 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त 

प्रवर्तन निदेशालय ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत कारोबारी राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त की है

ईडी; राज कुंद्रा की क़रीब 97 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त 

 

प्रवर्तन निदेशालय ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत कारोबारी राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त की है. ईडी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जब्त की गई संपत्ति में जुहू में राज कुंद्रा की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के नाम फ्लैट शामिल है.


पति के कारण फिर मुसीबत में फंसी शिल्पा शेट्टी, ED ने जब्त की 97 करोड़ की  संपत्ति - ed seizes property worth rs 97 crore of shilpa shetty and raj  kundra-mobile

इसके अलावा राज कंद्रा के नाम पुणे का फ्लैट और इक्विटी शेयर भी जब्त किए गए हैं.जुलाई 2021 में मुंबई पुलिस ने कारोबारी राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफ़िक फिल्में बनाने और उसे किसी ऐप के ज़रिए मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था. बाद में राज कुंद्रा को जमानत मिल गई थी.

You can share this post!

सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने वाले  दो संदिग्ध गिरफ्तार

राहुल को जैसे अमेठी छोड़ना पड़ा वैसे ही वायनाड भी छोड़ेंगे;पीएम मोदी

Leave Comments