Home / महाराष्ट्र

पाकिस्तान के एजेंडे को कश्मीर में बढ़ावा देने की कोशिश मत करो', मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाराष्ट्र के धुले में  जनसभा में कहा पाकिस्तान के एजेंडे को कश्मीर में बढ़ावा देने की कोशिश मत करो। कश्मीर को लेकर अलगाववादियों की भाषा मत बोलो

पाकिस्तान के एजेंडे को कश्मीर में बढ़ावा देने की कोशिश मत करो', मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाराष्ट्र के धुले में  जनसभा को संबोधित करते हुए  कहा, आजादी के समय बाबा साहेब दलितों और वंचितों के लिए आरक्षण चाहते थे लेकिन नेहरू जी इस बात पर अड़े थे कि दलितों, पिछड़ों और वंचितों को आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए।... नेहरू जी के बाद इंदिरा जी आईं और उनका भी आरक्षण के खिलाफ यही रवैया था। राजीव गांधी ने भी ओबीसी आरक्षण का खुलकर विरोध किया था... राजीव गांधी के बाद अब इस परिवार की चौथी पीढ़ी, इनका युवराज इसी खतरनाक भावना के साथ काम कर रहा है। कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा एससी, एसटी, ओबीसी समाज की एकता को किसी भी तरह से तोड़ना है... 

Narendra Modi दुनिया की कोई भी ताकत कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं  करा सकती: मोदी

 

उन्होंने कहा, पाकिस्तान के एजेंडे को कश्मीर में बढ़ावा देने की कोशिश मत करो। कश्मीर को लेकर अलगाववादियों की भाषा मत बोलो। याद रखो तुम्हारे ये मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। जब तक मोदी पर जनता का आशीर्वाद है, कांग्रेस वालों तुम कश्मीर में कुछ नहीं कर पाओगे। देश में केवल बाबा साहेब आंबेडकर का संविधान चलेगा, ये मोदी का फैसला है।उन्होंने कहा, पूरा महाराष्ट्र देख रहा है कि कांग्रेस और अघाड़ी वाले लोग अब महिलाओं को किस तरह गाली देने पर उतर आए हैं। कैसी-कैसी अभद्र भाषा, कैसे-कैसे कमेंट, महिलाओं को नीचा दिखाने की कोशिश। महाराष्ट्र की कोई माता-बहन कभी भी अघाड़ी वालों के इस कृत्य को माफ नहीं कर सकती।

You can share this post!

महाराष्ट्र में शरद पवार और कांग्रेस को अमित शाह का चैलेंज, आपकी चार पुश्तें भी आ जाएं तो अनुच्छेद 370 वापस नहीं आएगा

महाराष्ट्र के अकोला में पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, कहा-कांग्रेस और उसके साथियों को नहीं है बाबा साहेब के संविधान की परवाह

Leave Comments