Home / महाराष्ट्र

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद एमवीए में कलह: आदित्य ठाकरे ने किया पलटवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की हार के बाद गठबंधन के घटक दलों के बीच तनाव बढ़ गया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद एमवीए में कलह: आदित्य ठाकरे ने किया पलटवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की हार के बाद गठबंधन के घटक दलों के बीच तनाव बढ़ गया है। खासतौर पर हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर शिवसेना यूबीटी और समाजवादी पार्टी  आमने-सामने आ गए हैं।सपा नेता अबू आजमी ने शिवसेना (यूबीटी) द्वारा हिंदुत्व का मुद्दा उठाने पर नाराजगी जताते हुए एमवीए गठबंधन से अलग होने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि शिवसेना यूबीटी का रुख गठबंधन की धर्मनिरपेक्ष नीतियों के खिलाफ है।शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने अबू आजमी के बयान पर पलटवार करते हुए सपा को भाजपा की बी टीम करार दिया।

Maharashtra Politicsaditya Thackeray Calls Akhilesh Yadav Samajwadi Party B  Team Of Bjp - Amar Ujala Hindi News Live - Maharashtra:'शिवसेना-यूबीटी ने  हिंदुत्व नहीं छोड़ा', आदित्य ठाकरे ने अखिलेश की ...
उन्होंने कहा शिवसेना यूबीटी का हिंदुत्व हृदय में राम और हाथ को काम के सिद्धांत पर आधारित है। यह सभी को साथ लेकर चलने का मार्गदर्शक है। सपा महाराष्ट्र में कभी-कभी भाजपा की बी टीम की तरह काम करती है।चुनावों में ईवीएम गड़बड़ी के आरोपों का समर्थन करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि बैलेट पेपर पर मॉक पोल की मांग उठ रही है।उन्होंने कहा मॉक पोल से सरकार या जनादेश नहीं बदलेगा, लेकिन सच्चाई सामने आएगी। देश सत्यमेव जयते पर चलता है, न कि सत्तामेव जयते पर।ममता बनर्जी द्वारा विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा व्यक्त करने पर आदित्य ठाकरे ने कहा विपक्षी गठबंधन इंडिया संविधान और लोकतंत्र के लिए लड़ रहा है। ममता दीदी एक प्रभावी नेता हैं और केजरीवाल जैसे नेताओं को उनसे बात करनी चाहिए। यह वक्त सभी विपक्षी नेताओं के एकजुट होकर कार्य करने का है।

एमवीए की हार के बाद बढ़ते विवादों ने गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।सपा और शिवसेना (यूबीटी) के बीच टकराव ने महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरणों की संभावना को जन्म दिया है।

You can share this post!

महाराष्ट्र: सपा ने महा विकास अघाड़ी से तोड़ा नाता!

लोनार झील: यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल होने की तैयारी

Leave Comments