Home / महाराष्ट्र

देवेंद्र फडणवीस ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ, एकनाथ शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी सीएम

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई नेता रहे मौजूद

मुंबई। महाराष्ट्र में गुरुवार शाम को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। आजाद मैदान पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी सहित भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के अनेक नेता मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि 23 नवंबर को महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम आए थे। इसमें महायुति को भारी बहुमत मिला था। भाजपा के 132 सीटें जीतने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार भाजपा अपना ही सीएम बनाएगी। शिवसेना चीफ और कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे को मनाने में भाजपा के पसीने छूट गए। इसके बाद भी मंत्रिमंडल के पदों को लेकर अभी अड़चनें जारी हैं। यही वजह है कि आज किसी मंत्री ने शपथ नहीं ली, लेकिन एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनने को राजी हो गए।

आज महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार सीएम के तौर पर प्रदेश की कमान संभाली है. इससे पहले वाली सरकार में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे, जबकि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री, महायुति गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता और कई राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम ने भी शिरकत की।

You can share this post!

महाराष्ट्र में महायुति ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, फडणवीस 5 दिसंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: हिंदुत्व और ध्रुवीकरण को महायुति की जीत की वजह बताया

Leave Comments